गार्ड पर असामाजिक तत्वों के जानलेवा हमले के बाद मरीन ड्राइव में सख्ती को जरूरी मान रहे लोग
People demand strict action against anti-social elements at Marine Drive
Positive India:मरीन ड्राइव में मछली मारने वालों व नशेड़ियों के खिलाफ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर.पी. मंडल की सख्ती को लोग निहायत जरूरी और सही बताकर तारीफ कर रहे हैं ।आज मछली मार रहे नशेड़ियों को खदेड़ने वाले गार्ड नईम अहमद पर देवार पारा के असामाजिक तत्वों के जानलेवा हमले के बाद मरीन ड्राइव घूमने आने वाले लोग प्रशासन से और भी सख्ती बरतने की मांग करने लगे हैं ।मरीन ड्राइव में इन तत्त्वों द्वारा पत्थर बाजी,गाली गलौज, एकजुट होकर धमकाने की शिकायत भी मिली है, जिनमें नशे में डूबी महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहते हैैं।जिस गार्ड जुगनू यादव पर आईएस अधिकारी आर पी मंडल द्वारा सख्ती बरतने की बात कही जा रही थी, उस गार्ड जुगनू ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि साहब ने तो मछली पकड़ने वालों और नशा करके माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती बरतने कहकर सुरक्षाकर्मियों व आम लोगों की ही मदद की है ,ऐसे में देवार मोहल्ला के असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर अफवाह फैलाकर सुरक्षा गार्ड और सभी को डराने व बदनाम करने की कोशिश की है । गार्ड जुगनू का कहना है कि मंडल साहब तो अक्सर बच्चों को टॉफी ,चॉकलेट और महिलाओं को साड़ी कपड़े देकर उन्हें अच्छे से रहने की सीख रोजाना देते रहते हैं। मरीन ड्राइव में भीख मांगने और मछली पकड़ने वाले बच्चों के मां-बाप को बुलाकर स्कूल भेजने की नसीहत देते हैं। मछली मारने वालों और मरीन ड्राइव में नशा कर अशांति पैदा करने वालों पर जरूर वह कड़ी सख्ती बरतने कहते हैं ,जो जरूरी भी है। जुगनू का मानना है कि कड़ाई से ही असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और तब सभी गार्ड सुरक्षित और निश्चिंत रहकर अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा पाएंगे।