अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून पर विद्यालय, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
राज्य स्तर पर दो चरणों में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण
Positive India,रायपुर,
स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें स्वस्थ और सक्षम बनाना आवश्यक है। योग शिक्षा इन उद्देश्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण साधन हो सकती हैं। योग शारीरिक व्याधियों को दूर करने के साथ ही बच्चों को स्वस्थ रखने एवं मानसिक एकाग्रता बढ़ाने में उपयोगी है। इसी दृष्टि से राज्य माध्यमिक मिशन के प्रबंध संचालक ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को विद्यालय, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर योग ई-बुक के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को दिए हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर दो चरणों में तीन-तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 से 14 जून तक 13 शैक्षणिक जिलों के मास्टर ट्रेनर्स के लिए और द्वितीय चरण में 18 से 20 जून तक 14 शैक्षणिक जिलों के मास्टर टेªनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स व्यायाम शिक्षकों द्वारा जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर में दिया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को भेजने के लिए प्रत्येक जिले से 3 व्यायाम शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें एक महिला व्यायाम शिक्षक एवं पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यायाम शिक्षक के स्थान पर अन्य व्यायाम शिक्षक को मास्टर टेªनर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में 12 से 14 जून तक 13 शैक्षणिक जिला-बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, नारायणपुर, कांकेर, सुकमा, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण होगा। द्वितीय चरण में 18 से 20 जून तक 14 शैक्षणिक जिला-बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, सरगुजा और सूरजपुर जिले के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण होगा।