www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

उत्तर पुस्तिका जमा करने पाँच तारीख तय। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बड़ी लापरवाही उजागर

छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के इस बड़ी गलती का खामियाजा 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

Ad 1
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का आदेश।
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी:
12वीं बोर्ड की 1 जून से वार्षिक परीक्षा चल रही है। छात्र-छात्राएं घर बैठे परीक्षाएं दे रहे हैं। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। नपे तुले उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के हल करने के लिए पृष्ठ कम है । अब परीक्षा के ढाई दिन बाद A4 साइज के कोरे पन्ने को उत्तर पुस्तिका मे जोड़ लेने के आदेश आनन-फानन में जारी हुआ है।

Naryana Health Ad

उल्लेखनीय है कि 1 जून से शुरू हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 जून को समाप्त हो जाएगी। कोरोना पाबंदियों के बीच शुरू किए गए बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक विषयों के लिए 30 पेज की मुख्य आंसर शीट के बदले 20 पेज के उत्तर पुस्तिका के साथ 8 पेज की सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई है। बच्चों से शिकायतें मिल रही है कि इस नपे तुले उत्तर पुस्तिका में डिवीजन बनाने लायक प्रश्नों के हल करने के लिए पृष्ठ कम है। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के इस बड़ी गलती का खामियाजा 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है बोर्ड परीक्षा के ढाई दिन बीतने के बाद 3 जून दोपहर को शिक्षा मंडल रायपुर में आदेश जारी किया है की फोटो कॉपी के A4 साइज के कोरे पन्ने उत्तर पुस्तिका में जोड़ ली जाए। इस आदेश के बाद राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ के हजारों 12वीं के विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पन्ने जोड़ें या शेष बचे पेपर को हल करें।

परेशानियों के बीच बारहवीं बोर्ड परीक्षा:-
जिला व ब्लॉक मुख्यालय के साथ-साथ गांव के परीक्षा केंद्र से दूरदराज रहने वाले 12वीं के छात्र छात्राओं ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर घर में परीक्षा दे रहे है जो पारित आदेश कि जानकारी नहीं होने से अधूरा ही पेपर दे पाएंगे।

पहले बड़ी लापरवाही फिर आदेश जारी:-
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के द्वारा बरती गई लापरवाही के बीच शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने आदेश जारी किया है कि छात्रों को जिस विषय में पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता नहीं है उस पूरक उत्तर पुस्तिका का उपयोग उस विषय में कर सकता है जिसमें उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता है इसके अलावा a4 कोरा कागज उत्तर पुस्तिका में शामिल कर सकते हैं।

छात्रों तक नहीं पहुंच सकती जानकारी:-
राजनांदगांव जिले सहित समूचे छत्तीसगढ़ के सामान्य स्कूलों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा मॉडल संस्था प्रयास, एकलव्य, उत्कर्ष, क्रीड़ा परिसर, शिक्षा परिसर मे अध्ययनरत परीक्षार्थी प्रश्न और उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से प्राप्त कर घर बैठे परीक्षा दे रहे है5 जून को परीक्षा समाप्त हो जाएगी 6 जून को उत्तर पुस्तिका अनिवार्य रूप से जमा करना है ऐसे में समय रहते गांव देहात के परीक्षार्थियों तक नया आदेश की जानकारी कैसे पहुंचेगी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.