www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास-2024 प्रारंभ

Ad 1

Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 10 दिसंबर 2024 से वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2024 का प्रारंभ हुआ ।

Gatiman Ad Inside News Ad

इस आयोजन में महाविद्यालय के संचालक मुकेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे एवं उप प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।

Naryana Health Ad

महाविद्यालय के बीएससी, बीसीए ,बीकॉम, पीजीडीसीए, डीसीए, एमएससी सभी कक्षा एवं सभी वर्गों के विद्यार्थीयों की प्रतियोगिता में भागीदारी रही।

वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2024 के प्रथम दिवस के अंतर्गत शतरंज , थ्री लैग रेस , खो खो 1 मिनट गेम शो और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साह एवं इस पूर्ति देखते ही बनता था प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया वह विजेता घोषित हुए ।

त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स हेड असि प्रोफेसर अजय पटेल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश साहू एवं कार्यक्रम इंचार्ज डॉक्टर अलका मिश्रा की देखरेख में आज का कार्यक्रम का संचालन किया गया। सभी सहायक अध्यापक प्रदीप घोष ,दीक्षा ठाकुर, प्रियंका चंद्राकर ,संजू साहू, शिखा शर्मा, सुरभि शर्मा, पूर्णिमा पटेल ,ख्याति वर्मा एवं हर्षिता राजपूत ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी लेकर प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया एवं पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रह कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

सभी विजयी रहे विद्यार्थियों को संचालक मुकेश गुप्ता , डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता ने समस्त महाविधालय स्टाफ की ओर से बधाइयां दी ।

विजय रहे छात्र-छात्राओं की सूची निम्न प्रकार है:-
1. थ्री लैग रेस :
विनर छात्राएं : आरती देवांगन, वर्षा सेन
विनर -छात्र :- थ्री लैंग्
मिलन और खिरोद
2.कैरम प्रतियोगिता:
विनर छात्र : – अंकित-चितरंजन( एमएससी 3rd सेम)
रनर अप : खिरोद – परेश्वर( बीएससी फर्स्ट सेम)
विनर छात्राएं:-ममता- देवकी
रनरअप: वर्षा सेन-रुद्राणी ( बीएससी थर्ड ईयर)

3. शतरंज प्रतियोगिता:
विनर छात्र : भेख राम( बीएससी फर्स्ट सेम)
रनर अप : दानेश्वर (बीसीए फाइनल ईयर)
विनर छात्राएं:- फातिमा नाज( बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर)
रनरअप: सुहानी नंदेश्वर (बीसीए फाइनल)

4. वन मिनट गेम शो:
विनर छात्र : पंकज यादव( बीएससी फर्स्ट)
विनर छात्राएं:- वर्षा सेन(बीएससी फर्स्ट)
5. बैडमिंटन:
विनर छात्र : प्रियांशु (बीकॉम फर्स्ट ईयर)
रनर अप : कुलेश्वर( बीकॉम फर्स्ट ईयरश
विनर छात्राएं:- आरती (बीएससी फर्स्ट)
रनरअप:वर्षा सेन(बीएससी फर्स्ट)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.