www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रस्सा कसी खेल प्रतियोगिता शांतिनिकेतन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिखाया दम

शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव 2024 द्वितीय दिवस।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 11 दिसंबर 2024 से वार्षिक वार्षिक खेल महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस का आगाज महाविद्यालय के एमडी मुकेश गुप्ता , प्रिंसिपल डॉक्टर देवहुती तिवारी, कॉलेज प्रभारी बंसीलाल सुर्गे एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा रस्सा कसी खेल प्रतियोगिता से किया गया।

प्रतियोगिताओं मे महाविद्यालय के बीएससी, बीसीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, डीसीए, एमएससी सभी कक्षा एवं सभी वर्गों के विद्यार्थीयों की प्रतियोगिता में भागीदारी रही।

त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स हेड असि प्रोफेसर अजय पटेल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश साहू एवं कार्यक्रम डे इंचार्ज डॉक्टर अनिरुद्ध तिवारी की देखरेख में आज के कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
आज प्रतियोगिताओं में
1.रस्सा कसी { इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर सुरभि शर्मा एवं पूर्णिमा पटेल )रहे।
विनर छात्र: दानेश्वर ग्रुप ( अजय यमन चेतन ,आयुष रमेश ,मिलन ,खिरोड़ ,विनय वर्मा ,उमर )

विनर छात्राएं हिना ग्रप (देवकी, ममता, पलक, अनामिका, मोनिका, यासमीन)

3.क्विज की इंचार्ज डॉ अल्का मिश्रा, असि प्रो. शिखा शर्मा, संजू साहू थी जिन्होंने क्विज के तीन राउंड रखे। पहला राउंड बाजार राउंड था जिसमें 5 टीम एप्पल ,बिग बॉस ,कैट, डॉल्फिन ,एलीफेंट, खेली उसमें से तीन टीम सेकंड राउंड में पहुंची । सेकंड राउंड से दो टीम फर्स्ट राउंड में पहुंची जिसमें विनर टीम की घोषणा हुई।

विनर टीम:
एप्पल टीम( रुद्राणी, डिंपल ,साक्षी, मुस्कान वर्षा ,स्वाति साहू)रही।

रनर अप टीम: बिग बॉस टीम ( पंकज, और ग्रुप) रनर अप रही

4. खो खो ( इंचार्ज असि. प्रो. अजय पटेल योगेश साहू प्रियंका चंद्राकर) रहे एवं
विनर छात्र:
दानेश्वर ग्रुप
रनर अप :पंकज ग्रुप रनर अप रहाः
विनर छात्राएं:
ममता ग्रुप एवं
रनर अप:
मोनिका ग्रुप रनर अप रहे।

5.गर्ल्स क्रिकेट मैच( इंचार्ज असि प्रो. दीक्षा ठाकुर एवं हर्षिता राजपूत, ख्याति वर्मा ) इसमें कमेंटेटर के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप घोष ने जमकर दोनों टीमों का उत्साहवर्धन कर काफी मनोरंजक कंमेट्री की । रेफरी की भूमिका में चितरंजन मैदान में डटे रहे। स्कोर के रूप में चेतन दास एवं प्रियंका चंद्राकर मैडम थी।

विनर छात्राएं: टीम म रुद्राणी टीम और वर्षा टीम ने खेला विनर:
रुद्राणी टीम जिसमें मोनिका ने सबसे अधिक रन बनाए और बैटिंग में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
रनर अप:
वर्षा टीम
इस प्रतियोगिता में शांतिनिकेतन कॉलेज की स्टाफ पूजा गोस्वामी एवं पूर्णिमा ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया व विजेता घोषित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.