बीजेपी ने अनिल सौमित्र को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी कुछ ऐसा ही नाथूराम गोडसे के बारे में कहा था।
Positive India:फेसबुक पर महात्मा गांधी के खिलाफ लिखना बीजेपी के प्रवक्ता अनिल सौमित्र को बहुत भारी पड़ गया है.अनिल सौमित्र ने लिखा है कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं, उन्होंने आगे लिखा कि हम सब अपने आप को सन ऑफ इंडिया बोलते हैं तो महात्मा गांधी फादर ऑफ नेशन कैसे हो गए? उनकी इस टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया हैं। बीजेपी ने सभी पदों से बाहर निकालकर उनकी प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित कर दी है।
अभी हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी कुछ ऐसा ही नाथूराम गोडसे के बारे में कहा था, उन्होंने बोला था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था, देशभक्त है, तथा हमेशा देश भक्त रहेगा।जब कुछ रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल किया तो तुरंत उन्होंने अपना पैंतरा बदला और यह कहते हुए माफी मांग ली कि अगर उनकी स्टेटमेंट से किसी को दुख पहुंचा है तो वह माफी मांगती हैं
कल यानी 19 मई 2019 को भारत की 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं जिसमें बिहार, हिमाचल, झारखंड ,एमपी, पंजाब ,यूपी,वेस्ट बंगाल तथा चंडीगढ़ की एक सीट है। अनिल सौमित्र का यह बयान भारतीय जनता जनता पार्टी को कितना भारी पड़ेगा, वह 23 तारीख को मालूम चल जाएगा। परंतु बीजेपी ने अपने बचाव के लिए उन्हें तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर एक पॉजिटिव संदेश देने की कोशिश जरूर की है।