www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

न्यूज़क्लिक से दैनिक भास्कर तक के काण्डक्रम का विश्लेषण

Analysis of chronology from Newsclick to Dainik Bhasker episodes.

Ad 1

Positive India:Vishal Jha:
विगत चार दिनों में पत्रकारिता जगत के तमाम हथकंडों के क्रम को देखें कि,
मसला न्यूज़क्लिक से शुरू होता है। न्यूज़क्लिक को विदेश से प्राप्त हुई 30 करोड़ की अवैध फंडिंग को लेकर मामला मीडिया में आता है। न्यूज़क्लिक पर दरबारी मीडिया जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले पत्रकार अभिसार शर्मा वाम परिधि में पत्रकारिता करते हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad

एनडीटीवी के प्राइम टाइम स्टूडियो में हलचल तेज हो जाती है। काउंटर में द वायर मदद करते हुए प्रोजेक्ट पैगेसस की थ्योरी लांच कर देता है। मसलन 30 करोड़ वाला मामला मुख्य विमर्श में दब जाता है। तब जासूसी प्रकरण कि फर्जी थ्योरी चारो ओर गूंज उठती है।

Naryana Health Ad

मानसून सत्र शुरू होते ही सरकार के ऑक्सीजन वाले बयान से यह थ्योरी भी विमर्श से बाहर हो जाता है। रहा सहा कसर एमनेस्टी का नया बयान पूरा कर देता है। यह कि मोबाइल नंबर की सूची को कभी भी उसने पैगेसस अटैक पर होने की बात कही ही नहीं।

अब पुनः टैक्स चोरी के मामले में दैनिक भास्कर पर शिकंजा। आखिरकार धर्मदण्ड पुनः वही खड़ा है।

लेकिन अधर्म का साथ लेकर असत्य ने तमाम वैचारिक ढाल तैयार करने की कोशिश की। सभी असफल। कंटेंट के अभाव की स्थिति में इस सदमाजनक असफलता को मैग्सेसे ब्रांड की पत्रकारिता भी सहन नहीं कर सकती। लिहाजा दस जनपथ दरबार से मदद की दरकार है।
साभार-विशाल झा(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.