www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोविड-19 के बीच जिन्दल स्टील ने जारी रखी पर्यावरण संवर्धन की निरंतरता

JSPL celebrates World Environment Day amid COVID-19.

Ad 1

Positive India:Raipur;5 June 2020:
कोरोना महामारी के बीच हमारी धरती को पर्यावरणीय संवेदनशीलता से संवारना या कहें निखारना आवश्यक हो गया है। वैश्विक महामारी कोविद-19 के चलते तथा जीवन के संशय की स्थिति की परिधि से बाहर निकलने हेतु पर्यावरणीय प्रेम प्रदर्शन से अच्छा कोई कारण हो ही नहीं सकता। आज इसमें सहयोगी बनाने का पुनः उत्तम अवसर आया है। इस वर्ष लोगों का उत्साह जिन्दल स्टील के कारखाना परिसर मंदिर हसौद में उम्दा दिखाई दिया।

Gatiman Ad Inside News Ad

नवीन जिंदल द्वारा संचालित जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने पिछले कई वर्षों से यह लगातार सुनिश्चित किया है कि, न सिर्फ पौधरोपण हो बल्कि उनका जीवन भी सुरक्षित रखा जाए। उद्यानिकी विभाग क़े पी के साहू ने अपनी टीम के साथ शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। इस वर्ष चार सौ पचास पौधों का रोपण किया जाना है।

Naryana Health Ad

जिन्दल के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन ने कहा कि पौधा रोपण से पर्यावरणीय स्वच्छता क़े उद्देश्य को पूर्ण करने में हम सतत सफल रहे हैं। इस कार्य को आज ही पचास प्रतिशत से ज्यादा फिर कल लगातार कर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा, ऐसा कारखाना प्रमुख कौशल शर्मा ने बताया। कार्मिक प्रमुख सूर्योदय के अनुसार रोपण से ज्यादा चुनौती उन्हें जीवित फलने फूलने लायक करने में है, जिसे हम भलीभांति पूर्ण कर लेते हैं। इस अवसर पर कर्मचारी एवम् अधिकारी उपस्थित रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.