

Positiveindia Washington /Beijing, 14 जुलाई,
(भाषा) अमेरिका,चीन, रूस और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से तालिबान से अनुरोध किया है कि वह तत्काल संघर्षविराम के लिये राजी हो और अफगानिस्तान सरकार से सीधे बातचीत करे जिससे देश में 18 साल से चली आ रही हिंसा खत्म हो सके।
बीजिंग में 10-11 जुलाई को अफगान शांति प्रक्रिया पर हुई बैठक के समापन के बाद जारी संयुक्त बयान में इस बात पर फिर जोर दिया गया कि बातचीत अफगान के नेतृत्व और अफगान-को लेकर होनी चाहिए और जितनी जल्दी हो सके शांति का कार्यढांचा प्रदान करने वाली होनी चाहिए।
बयान में कहा गया,यह कार्यढांचा व्यवस्थित और जिम्मेदारीपूर्ण सुरक्षा स्थानांतरण की गारंटी देने वाला होना चाहिए इसके साथ ही इसमें सभी अफगानों को स्वीकार्य भविष्य की समावेशी राजनीतिक व्यवस्था का भी व्यापक प्रबंध होना चाहिए।इसमें कहा गया कि अमेरिका, रूस, चीन और पाकिस्तान ने प्रासंगिक पक्षों से शांति के इस अवसर का लाभ उठाने और तत्काल तालिबान, अफगानिस्तान सरकार और अन्य अफगानों के बीच अंतर-अफगान बातचीत शुरू करने को कहा।