www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ट्रंप का अमेरिका फर्स्ट बाकी दुनिया पर भारी पड़ने वाला है

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Rajkamal Goswami:
ट्रम्प(Trump) का जो फैसला भारत और शेष दुनिया के लिए सर्वाधिक चिंता का विषय हो सकता है वह है अमेरिका द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन से स्वयं को अलग कर लेना ।

दुनिया भर से हैजा और चेचक और पोलियो जैसी महामारियाँ मिटाने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बड़ी भूमिका रही है । डोनाल्ड ट्रंप संगठन से इसलिए नाराज़ हैं कि उनके अनुसार कोविड काल में संगठन ने चीन पर बहुत अधिक भरोसा किया । अपने पिछले कार्यकाल में ही उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अपने इस इरादे से लिखित में सूचित कर दिया था । इस बार तो पहले दिन ही यह निर्णय ले लिया गया ।

वैसे १९४८ में जब अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन में शामिल होने का निर्णय लिया था तब वह प्रस्ताव अमेरिकी काँग्रेस के दोनों सदनों से पास हुआ था । काँग्रेस अभी भी ट्रम्प के निर्णय को पलट सकती है ।

भारत में तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसी अनेक योजनाओं में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सक्रिय भूमिका है । अमेरिका संगठन की फंडिंग करने वाला अग्रणी देश है । अमेरिका के पीछे हट जाने से तीसरी दुनिया के अनेक देश प्रभावित होंगे । ट्रंप का अमेरिका फर्स्ट बाकी दुनिया पर भारी पड़ने वाला है ।

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.