अम्बिकापुर : नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के तहत 29 लाख 58 हजार रुपये की समझौता राशि जमा कराया गया
व्यक्तिगत तौर पर 20 लोग हुए लाभान्वित
पॉजिटिव इंडिया:अम्बिकापुर:
आपसी समझौते के आधार पर राजीनामा कर लोगों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.पी. वर्मा ने जिला न्यायालय में माँ सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। न्यायाधीश श्री वर्मा ने राजीनामा कराने आये लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए इसकी सार्थकता को बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा के तहत प्रकरणों के निपटारे की अपील की। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर श्री अमित राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आज न्यायालय में लंबित परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत 15 प्रकरणों का निपटारा कर 29 लाख 58 हजार 470 रूपये का समझौता राशि जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 15 प्रकरणों का राजीनामा से समझौता कराया गया। इनमे अनुसूचित जनजाति के 2 पिछड़ा वर्ग के 5 तथा सामान्य वर्ग के 8 प्रकरण शामिल हैं। इन 15 प्रकरणों में व्यक्तिगत तौर पर 3 अनुसूचित जनजाति, 1 अनुसूचित जाति, 8 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 11 सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को फायदा हुआ है।