www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चीन के काल रफाल का कल अम्बाला मे शानदार स्वागत

अंबाला नो फ्लाई जोन में देखते ही गोली मारने का आदेश।

Ad 1
Rafale Fighter Jet-Image credit:Facebook
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Ambala:28 July 2020:
आसमान का सबसे बड़ा योद्धा राफेल कल 1:00 से 3:00 के बीच अंबाला पहुंचेगा। इस दौरान अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर भव्य तैयारी की गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अंबाला एयर फोर्स स्टेशन के 3 किलोमीटर दायरे को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इस नो फ्लाई जोन में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

Naryana Health Ad

पूरे एरिया में धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा इतनी पुख्ता की गई है कि जो भी इस नो फ्लाई जोन में एंटर करने की कोशिश करेगा, उसे सीधे गोली मारने का हुक्म दे दिया गया है।

राफेल दो इंजन वाला महाशक्तिशाली फाइटर प्लेन है, जिसमें तीन तरह की स्कैलप,मीटिओ तथा हैमर मिसाइलें लगी हुई है, जो हवा से हवा, हवा से जमीन दोनों में कारगर ढंग से मार कर सकती है। इतना ही नहीं रफाल लड़ाकू विमान आणविक हथियारों को ले जाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। रफेल से एंटी शिप मिसाइल दागी जा सकती हैं तथा समुद्र में पनडुब्बी को तबाह किया जा सकता है। रफेल में हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा है।

रफेल आने से पाकिस्तान के साथ साथ चीन के एयरबेस इसकी जद में आ चुके हैं। अंबाला एयर बेस से मात्र कुछ मिनटों के नोटिस पर रफेल चीन और पाकिस्तान के तमाम हवाई अड्डों को तबाह कर सकता है।

भारतीय वायु सेना के गोल्डन एरो-17 स्क्वारडन को राफेल की कमान मिलेगी। जैसा गोल्डन एरो का नाम है, वैसे ही स्क्वारडन का इतिहास रहा है। 1965, 1971 तथा कारगिल ऑपरेशन में बेहद सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया गोल्ड एरो-17 स्क्वारडन ने।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से कल राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा। महाशक्तिमान राफेल की वजह से भारतीय वायु सेना की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से पाकिस्तान तथा चीन में हलचल तेज हो गई है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.