

Positive India:Allahabad:आवेदन के कई साल बीतने के बाद भी पासपोर्ट न बनने पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। हाईकोर्ट ने प्रयागराज के पंकज श्रीवास्तव के आवेदन करने पर पासपोर्ट अथाँरिटी को छह सप्ताह में निर्णय लेने का आदेश दिया है। याचिका पर न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की पीठ ने सुनवाई की। याचि का कहना था कि 17 मई 2011 को आवेदन किया था। लेकिन अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। याचि के अधिवक्ता का कहना था कि याचि को दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए वाराणसी बुलाया गया। वहाँ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी पासपोर्ट जारी नहीं किया गया।
–एडवोकेट विनीत दूबे–