www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इलाहाबाद उच्च न्यायालय व लखनऊ पीठ में अवकाश घोषित

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:संवाददाता,प्रयागराज:
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ के अध्यक्ष ने टेलीफोनिक बातचीत करके एक प्रत्यावेदन मुख्य न्यायाधीश को दिया । वर्तमान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति ने यह निर्णय लिया कि आगामी 17 से 19 अगस्त तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय व लखनऊ पीठ में कोई न्यायिक कार्य नहीं होगा । इस दौरान उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के सामने केवल अति आवश्यक मुकदमे ही सुने जाएंगे और लखनऊ बेंच में वरिष्ठ न्यायमूर्ति के सामने आवश्यक मुकदमों की सुनवाई होगी । इस बीच व्यक्तिगत तौर पर नए मुकदमों का दाखिला नहीं होगा । यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने पारित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.