Positive India:Raipur:
दिनांक 17.9.2023 को अखिल भारतीय तैलिक साहू संघ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ साहू संघ द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतर्गत सभा स्थल जैनम में सार्वजनिक बैठक में अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी व गृह मंत्री ने अपनी बातों को समाज के सामने रखा। भारतीय तैलिक साहू संघ की चिकित्सा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आशा गुप्ता दिल्ली से पधारी । स्थानीय डॉक्टर के साथ अल्प समय में एक मीटिंग रखी
छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रख्यात डॉक्टर धीरेंद्र साहू ,डां चंद्रिका साहू, डॉक्टर सुभाष साहू ,डॉक्टर हेमंत साहू ,डां राजेन्द्र साहू ,डां भगवती साहू ,मेडिकल अध्यक्ष लोकेश साहू ,सचिन साहू, ओम प्रकाश साहू आदि सदस्यों के साथ समाज के डॉक्टर को कैसे संगठित करते हुए रचनात्मक कार्य में उनके सहयोग का कैसा उपयोग किया जाए के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। हमारे नया सवेरा जन कल्याण समिति बलौदा बाजार द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर आयोजन की तारीफ भी इस मीटिंग में किया गया। इस शिविर के अंतर्गत डॉक्टर चंद्रिका साहू, डॉक्टर धीरेंद्र साहू समाज के हर क्षेत्र में अपनी पकड़ व किसी भी समाजिक बन्धुओं को मेडिकल मदद करने की हर सम्भव प्रयास करते रहते हैं ।
गत दिनों से चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा कई स्थानों शहरों में सिकलिन टैस्ट एवं ब्लड डोनर कैंप लगाकर समाज को जागृत करने के साथ उनके सदस्यों के सहयोग से ही बहुत से सामाजिक कार्यों को अंजाम देते चले आ रहे हैं ।
इसी बीच राजेन्द्र जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपस्थित डॉक्टरों से अनुरोध किया कि हमारा समाज कई संगठनों समितियों में बंटा हुआ है किन्तु इस विषय पर जो हमारा डॉक्टर ग्रुप बनाया जा रहा है वह सर्व तैलिक साहू समाज का सभी स्वजातीय जनों के हितार्थ कार्य करे, जिस पर उपस्थित सम्माननियों द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशा गुप्ता भी जल्द इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय तथा पूरे देश एवं प्रदेशों में निवासरत स्वजातीय डाक्टरों की एक सूची तैयार कर उसे पूरे भारत में जिन समाजिक , स्वजातीय बन्धुओं को मेडिकल क्षेत्र में हमारे डॉक्टर उन्हें क्या सहायता कर सकते हैं इस पर विचार विमर्श किया गया। इस दिशा में जल्द ही सबके सामने एक अच्छा संदेश आने की बात कही ।