www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अक्षर व विस्तार फाउंडेशन कोविड केयर में दे रहा अहम योगदान

ग्रामीण वासियों को खाद्य समाग्री, मास्क, सैनीटाइजर वितरित किया गया।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:21 September 2020:
अक्षर फाउंडेशन तथा विस्तार फाउंडेशन के सामूहिक सहयोग से कोविड केयर रिलीफ कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम की शुरुवात राजधानी रायपुर से की गईं थी । रायपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बस्तियों, कॉलोनियों में जाकर खाद्य समाग्री, मास्क और सैनीटाइजर वितरित किया गया । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दुर्ग जिला के पाटन तहसील के मोतीपुर ग्राम में ग्रामीण वासियों को 2000 पैकेट खाद्य समाग्री, मास्क,सैनीटाइजर वितरित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सभी दुकानों तथा यहाँ से गुज़र रहे सभी राहगीरों को भी इस पैकेट का वितरण किया गया ।

कोविड केयर के तहत संस्था द्वारा ग्राम की सरपंच महोदया श्रीमती योगिता साहू जी को भी 1000 पैकेट खाद्य समाग्री सहयोग स्वरुप सौंपा गया, जिसे वे अपनी देख-रेख में ज़रूरतमंद लोगो तक पँहुचा सके । ग्राम की सरपंच श्रीमती योगिता साहू ने दोनों संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस मुहीम की सराहना की तथा संस्था द्वारा प्रदत खाद्य समाग्री, मास्क और सैनीटाइजर के लिए अपने और समस्त ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया ।

अक्षर फाउंडेशन के सदस्य अंकुर ठाकुर और द विस्तार फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्ष येउलकर ने अधिक से अधिक लोगो को इस मुहीम से जुड़ने की अपील की है ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकुर ठाकुर, गजेंद्र साहू, विवांश झा, हर्ष येउलकर, आलोक सिंह, मयंक सिंह, अनिकेत गोंड़, गौरव शर्मा, कृष्णा गोयल शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.