आज से खुले स्कूल नौनिहालों के मस्तियों से गुलजार होंगे।
नए विद्यार्थियों का पाठ्यपुस्तक, गणवेश और चॉकलेट से होगा स्वागत
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर,
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्कूलों के द्वार आज से बच्चों के लिए खुल जाएंगे और स्कूल फिर से बच्चों से गुलजार होंगे। पिछले कुछ सालों से स्कूलों को 15 जून को ही बच्चों के लिए खोल दिया जाता था, मगर इस बार भीषण गर्मी पड़ने के साथ और मानसून की देरी के कारण राज्य शासन ने स्कूलों को 24 जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों के आगमन से पहले स्कूलों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई के साथ-साथ शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को 18 जून से रोजाना स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। तिथि बदलने के बाद अब पहली, छटवीं और नवमीं कक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत 24 जून को तिलक लगाकर पाठ्यपुस्तक, गणवेश और चॉकलेट देकर करने की तैयारी की गई