एयर इंडिया फ्लाइट में भारी दुर्घटना: पैसेंजर्स सहित पायलट, को-पायलट डेड
18 लोगों की मौत में पायलट, को-पायलट सहित एक महिला, दो बच्चे भी शामिल हैं। 127 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है
Positive India: Raipur; 8 August 2020.
केरल के कोझिकोड (कारिपुर ) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 344 बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस यह विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड हवाईअड्डे पर उतरने के बाद “दो हिस्सों” में टूट गया।
कालीपुर हवाई अड्डे पर रनवे का प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर निरीक्षण से पता लगा विमान दो टुकड़ों में टूट गया। विमान की पहचान IX 344, दुबई से कोझिकोड एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के रूप में की गई है।
आईएक्स 1344- विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईअड्डे भारी वर्षा के मैं लैंडिंग करते समय हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच कर घाटी में गिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार विमान में करीब 191 यात्री सवार थे जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी थे। 18 लोगों की मौत में पायलट, को-पायलट सहित एक महिला, दो बच्चे भी शामिल हैं। 127 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है
विमान दुर्घटना में कॉकपिट पूरी तरह से तबाह हो गई है।
दुर्घटना की वजह भारी बारिश बताई जा रही है।