www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ADR द्वारा पहला कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित

Ad 1
ADR Felicitates Corona Warriors online
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur;22 June 2020:
कल दिनांक 21 जून को प्रदेश का पहला ऑनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश की अग्रणी मानव अधिकार एवं सामाजिक संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के द्वारा सेवाभावी महानुभव का सम्मान हेतु ऑनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस सम्मान समारोह के मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने किया तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रवीण वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव ADHR थे । यह कार्यक्रम प्रदेश का पहला ऑनलाइन सम्मान समारोह था।

Naryana Health Ad

इस सम्मान समारोह में लॉकडाउन के समय एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था के साथ मिल कर उल्लेखनीय कार्य करने वालो को *कोरोना वारियर्स डिजिटल सम्मान पत्र* प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने संस्था के द्वारा किये गए कार्यों को सराहा और आगे भी इस तरह के कार्यों को पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने संस्था के सदस्यो से आगे में मानवहित एवं समाजहित में कार्य करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों का स्वागत संस्था की महिला विंग की अध्यक्षा शिल्पा नाहर ने किया। संस्था के प्रदेश महासचिव पंकज कुकरेजा ने संस्था द्वारा विगत एक वर्षो में किये गए कार्यो को बताया।
ADHR के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के दौरान संस्था को तन धन मन से बहुमूल्य सहयोग देने वाले लगभग 250 गणमान्यों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि संस्था ने इन सभी गणमान्यों के सहयोग से प्रदेश के 6 जिलों (रायपुर, दुर्ग, काबिरधाम, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव) में लॉकडाउन के दौरान 11000 परिवारों को राशन राहत पैकेट उपलब्ध करवाने के साथ साथ ही रक्तदान, गौ सेवाएं ,आवारा पशुओं हेतु भोजन, आने जाने वालों को पास उपलब्ध करवाना, कर्मचारियों एवं श्रमिको के रुके वेतन को दिलवाना, मरीजो एवं मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाना, जरुरतमंदो को दवाई उपलब्ध करवाना जैसे अनेक ऐसे कार्य संस्था द्वारा किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विकास पटवा ने लॉक डाउन में किये गए कार्यो के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने रक्तदान शिविर के सहयोगियों के रक्तमित्र के रुप में सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कार्यकारिणी विस्तार की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने दुर्ग के वरिष्ठ समाज सेवी राज आड़तिया को प्रदेश उपाध्यक्ष, रायपुर के युवा समाज सेवी विवेक कुमार साहू को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष , भिलाई के समाज सेवी विकास जायसवाल को दुर्ग जिला अध्यक्ष पद पर एवं बालोद के समाज सेवी CA अनिल नाहटा को बालोद जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कोमाखान निवासी युवा तुर्क नितिन बरमेचा ने किया। पूरे कार्यक्रम में तकनीकी व्यवस्था को रायपुर के गगन बरडिया, जयेश पोमल एवं ललित जोबनपुत्रा ने बखूबी संभाला।

कार्यक्रम के अंत मे प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर जग्गी ने कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस सम्मान समारोह में 750 से अधिक लोग फेसबुक एवं ज़ूम ऐप के माध्यम से जुड़े रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.