www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

तकनीकी एवं रोजगार शिक्षण संस्थान शांतिनिकेतन कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
शहर के प्रसिद्ध कॉलेज शांति निकेतन महाविद्यालय बाजार चौक चांगोरा भाटा रायपुर में विभिन्न तकनीकी विषय- विज्ञान, कंप्यूटर, वाणिज्य के अलावा पी.जी.डी.सी.ए., डी.सी.ए., एम.एस.सी कोर्स में छात्रों का दाखिला शुरू हो चुका है । यह महाविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज है ।

कॉलेज में संचालित संकाय (शिक्षा):- शांति निकेतन कॉलेज में संचालित विषय अन्य संस्थानों में संचालित विषयों से अलग है । यहां संचालित समस्त विषय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने में सक्षम है कॉलेज में विज्ञान कंप्यूटर वाणिज्य से संबंधित विभिन्न विषय में से अपनी पसंद के विषय ले सकते हैं।
विषय :-
->बी.एससी प्लेन (बायो और मैथ्स)
->बी.एससी माइक्रोबायोलॉजी
->बी.एससी कंप्यूटर साइंस
->बी.एस सी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
->बी.एस सी कंप्यूटर साइंस
->एम.एस सी कंप्यूटर साइंस
->एम.एस सी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
->एम.एससी माइक्रोबायोलॉजी
->बी.सी.ए.
->डी.सी.ए.
->बी.कॉम प्लेन और कंप्यूटर एप्लीकेशन

*रोजगारपरक विषय:-*
माइक्रोबायोलॉजी – शांतिनिकेतन महाविद्यालय द्वारा बी.एस सी और एम. एस सी में माइक्रोबायोलॉजी कोर्स की उपयोगिता आज की जरूरत आज जिस तरह से दुनिया भर में नई-नई बीमारियां सामने आ रही है उसे देखते हुए कई का अब भी पता लगाया जाना माइक्रोबायोलॉजिस्ट का काम होता है ।
  इसलिए उनके लिए कैरियर के अवसरों कि अब कमी नहीं है क्या है माइक्रोबायोलॉजी यह विषय बायोलॉजी विषय की ही एक ब्रांच है जिसमें सूक्ष्म जीवाणुओं का अध्ययन किया जाता है ।
तकनीकी शिक्षा – शांतिनिकेतन महाविद्यालय द्वारा तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थियो को बी.एस सी और एम.एस.सी में कम्प्यूटर साइंस व इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विषय की सुविधा प्रदान की जाती हैं। इन विषयों में थ्योरी, प्रैक्टिकल, सेमिनार जैसी गतिविधिया विद्यार्थियों को नई तकनीक की ओर अग्रेसित की जाती हैं।

*महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध सुविधाएं :-*
1) व्यक्तिगत विकास एवं स्पोकन इंग्लिश की निशुल्क कक्षाएं ।
2) अतिरिक्त कोचिंग की आवश्यकता नहीं बल्कि कॉलेज में ही अतिरिक्त शिक्षण एवं समस्या का निराकरण।
3) बालकों के लिए मासिक रिपोर्ट ।
4) शैक्षणिक टूर सेमिनार एवं गेस्ट लेक्चर ।
5) सर्वसुविधायुक्त विज्ञान विषयों की प्रयोगशाला ।
6) उन्नत-आधुनिक तकनीक व नवीन पद्धति युक्त सॉफ्टवेयर कंप्यूटर लैब की सुविधा ।
7) SC, ST, OBC विद्यार्थियों को 100% छात्रवृति की सुविधा ।
8) वाई-फाई, CCTV कैमरा युक्त कॉलेज परिसर ।
9) निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा।
   
शांति निकेतन महाविद्यालय की सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए इससे जुड़ने का प्रयास करें । शांतिनिकेतन महाविद्यालय बाजार चौक, चंगोराभाटा, रायपुर में सभी विषयों में कुछ सीट बाकी है जिसमें शीघ्र अतिशीघ्र प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करे।  प्रवेश हेतु प्रातः 8:00 बजे से संध्या 6:00 तक महाविद्यालय के कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं।

            

Leave A Reply

Your email address will not be published.