Positive India:Raipur;2 April 20:
जनता कर्फ्यू के पहले ही 21 मार्च से दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन बाँट रहे प्रदेश की समाज सेवी संस्था *एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स* ने 01 मई को फिर प्रशासन के आग्रह पर लोक कलाकार के 1000 परिवारो के लिए राहत पैकेट दिया।
*प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (सांस्कृतिक/साहित्य प्रकोष्ठ) के आग्रह पर* छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक कलाकार के लिए संस्था ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकर को प्रशासन के माध्यम से *1000 परिवारो का राहत पैकेट* आज इंडोर स्टेडियम में सौपा। इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, अतुल अग्रवाल, शिल्पा नाहर, अजय राठौड़ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस राहत पैकेट में 1 परिवार के लिए लगभग 10-12 दिनों का राशन दिया गया है।
प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं के निवेदन पर हमेशा संस्था ने जरुरतमंदो तक काम से कम समय मे राहत पैकेट उपलब्ध करती आ रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में 6 जिलों में अब तक संस्था ने 9500+ जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन दिया है।