राहत सामग्री देते हुए फोटो ना खींचने का निर्देश
एडीजी 112 असीम अरुण ने जारी किए कड़े निर्देश।
Positive India:प्रयागराज;10 April:
पुलिसकर्मी अब किसी जरूरतमंद को खाद्य सामग्री देते हुए फोटो नहीं खिंचवाएंगे -इस संदर्भ में एडीजी 112 असीम अरुण ने कड़े निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर कहा है कि 112 पीआरवी के जरिए राहत सामग्री पहुंचाए जाने के दौरान जरूरतमंदों की फोटो खींची जाती है और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। इससे कई जरूरतमंद राहत सामग्री लेने से कतराते हैं। ऐसी सूचनाएं मिली है कि कई लोग अपना चेहरा सार्वजनिक होने के डर से जरूरत के बाद भी राहत सामग्री नहीं ले रहे हैं। एडीजी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाना 112 पीआरवी का पहला और महत्वपूर्ण कार्य है,ना कि अपने कार्य का प्रचार करना। लेकिन राहत सामग्रियों के वितरण के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार फोटो ली जाती है और बाद में उसे अलग-अलग सोशल मीडिया एप्स पर शेयर किया जाता है जो निहायत ही गलत है। अतः अब किसी भी स्थान पर राहत सामग्री वितरण के समय पुलिसकर्मियों द्वारा या किसी अन्य द्वारा फोटो नहीं ली जाएगी ।
संवाददाता:विनीत दूबे -एडवोकेट,इलाहाबाद हाईकोर्ट।
#IndiaFightsCorona