सतना:मतदान केन्द्र की गतिविधियों पर माईक्रो आब्जर्वर की रहेगी पैनी नजर माईक्रो आब्जर्वर की विधानसभा क्षेत्रवार बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने माइक्रों आब्जर्वरों को मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सोच-समझकर करने हेतु आयोग केआवश्यक निर्देश दिए।
पॉजिटिव इंडिया: सतना
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया को साफ सुथरा एवं पारदर्शी बनाने की मंशा से निगरानी के इंतजाम और मजबूत करने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों एवं मतदान केन्द्रों में माईक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने माइक्रों आब्जर्वरों से कहा कि वे मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सोच-समझकर आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। प्रयास किये जाए की निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की जानकारी पूर्ण रूप से निर्धारित प्रारूप में भरकर प्रेक्षक को दें। सभी माईक्रो आब्जर्वर अपने क्षेत्र की घटनाओं की सही जानकारी तैयार करें तथा प्रयास करे की रीपोलिंग की स्थिति नहीं बनें।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 सतना के लिए नियुक्त माईक्रो आब्जर्वरों की प्रशिक्षण बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बी.एल गुप्ता ने माईक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए माईक्रो आब्जर्वर की विशेष भूमिका रहेगी। माईक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय कर मतदान केन्द्र की हर एक गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार जानकारी मतदान सामग्री जमा कराने के स्थल पर सीधे अपने प्रेक्षक के लिए निर्धारित काउंटर पर जमा कराएंगे।
प्रशिक्षण बैठक में माईक्रो आब्जर्वरों को मतदान की प्रक्रिया चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट आदि की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए, पोर्टलों एप्प की जानकारी दी गई। माईक्रो आब्जर्वर मतदान दलों के साथ निर्धारित वाहनों में अपने क्षेत्र में जाएंगे और मतदान के बाद उसी वाहन से वापस आकर मतदान केन्द्रो की गतिविधियों/घटनाओं की जानकारी देगें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर श्री आई.जे. खलखो, डिप्टी कलेक्टर सुश्री संस्कृति शर्मा सहित माईक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे