www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आमिर खान कोरोना वायरस से पीड़ित

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Mumbai 25 March 2021

अभिनेता आमिर खान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल वह घर में ‘पृथक-वास’ में हैं।
अभिनेता के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी । प्रवक्ता ने बताया कि खान की सेहत ठीक है, तथा उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ आमिर खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह घर में पृथक-वास में हैं, सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और फिलहाल ठीक हैं।’’
बयान में कहा गया, ‘‘ हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी जांच करानी चाहिए । आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’’
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस वर्ष दिसंबर में रिलीज होने वाली है। मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 3,512 नए मामले सामने आए ,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,69,426 हो गए .

साभार पीटीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.