www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आज विश्व तम्बाकू दिवस ‘तंबाकू व फेफड़े का स्वास्थ्य’ थीम पर मनया जाएगा। :

स्वास्थ्य विभाग ‘यलो लाइन कैम्पेन’ का करेगा शुरुआत : पेंटिंग, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Raipur:कोण्डागांव
सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा कोटपा एक्ट (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003) के प्रावधानों का कड़ाई से क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पादों के उपयोग को हतोत्साहित करने 31 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि जिले में 15 मई से 15 जून तक ‘गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह’ भी मनाया जा रहा है। इसमें भी ‘तंबाकू व फेफड़े का स्वास्थ्य’ थीम के तहत लोगों की जांच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध कार्यक्रम अंतर्गत 31 मई 2019 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाना है। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं तम्बाकू मुक्त युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए यलो लाइन कैंपेन भी प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके तहत स्कूलों के 100 गज दायरे में यलो लाइन बनाया जाना है,जो व्यक्ति इस जोन के अंदर धूम्रपान या तम्बाकू से जुड़े पदार्थ का सेवन करता है उन पर जुर्माना किया जाएगा एवं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस में शासकीयध्अर्धशासकीय कार्यालय भी तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित होंगे। इसके साथ ही जिले के जिला अस्पताल में तम्बाकू मुक्त सेल बनाया गया है, जिसमंे तम्बाकू की लत से ग्रसित व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा एवं उनके इस लत को छुड़ाने के लिए की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। इस संबंध में 31 मई 2019 को जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं समस्त कार्यालयो में तम्बाकू के प्रति जागरूक हेतु शपथ ली जाएगी एवं शिक्षण संस्थानो में तम्बाकू मुक्त समाज विषय पर निबंध, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.