अग्रणी बैंक प्रबंधक ने एनपीए खाता धारकों को समझौता शिविर में भाग लेने की अपील
जिले के राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी तथा छुईखदान सिविल न्यायालयों में 10 जुलाई को एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन
पॉजिटिव इंडिया:राजनांदगांव
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में जिले के राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी तथा छुईखदान सिविल न्यायालयों में 10 जुलाई 2021 के दिन शनिवार को एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपराधिक विधि तथा सिविल विधि के तहत राजीनामा योग्य मामले, चेक बाउंस के मामले, पारिवारिक मामले, जल तथा संपत्ति कर मामले, क्लेम मामले, विद्युत मामले एवं अन्य मामले प्री-लिटिगेशन जिसमें विशेष रूप से समस्त बैंकों के ऋण वसूली के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिसमें आप सभी की भागीदारी अपेक्षित है। लोक अदालत के माध्यम से सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त करें। लोक अदालत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव से संपर्क करें। इस संदर्भ में अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा श्री अजीय त्रिपाठी ने अपील की है कि अधिक से अधिक एनपीए खाता धारक समझौता शिविर में भाग लेकर अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं।