प्रकृति की ओर सोसायटी पर्यावरण की रक्षा के लिए कटिबद्ध
Positive India:प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी श्रीमती शुभांगी आप्टे द्वारा पुरस्कार के साथ कपड़े की बने बैग दिए गए और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया प्लास्टिक से निजात पाने के लिए एक ही उपाय है हमें इसका उपयोग ही बंद करना होगा बच्चों को शपथ दिलवाई गई कि हम सभी स्वयं और औरों को भी कपड़े एवं जूट के बने वस्तुओं का उपयोग करेंगे अपना लंच प्लास्टिक के डिब्बों के बजाय स्टील के टिफिन या पुटटों के डिब्बों में ले जायेंगे प्लास्टिक की बोतलों के बजाय पीने की पानी के लिए कांच की बोतल या थरमस का उपयोग करेंगे डिब्बाबंद एवं संरक्षित फ्रट जूस की बजाए ताजे फलो के रस का उपयोग करेंगे प्लास्टिक से बने हुए जूतों के स्थान पर कपड़े के बने हुए जूतों का इस्तेमाल करेंगे प्लास्टिक कंपास बाक्स की जगह पर स्टील की कंपास एवं लकड़ी की स्कैल का इस्तेमाल करेंगे नो प्लास्टिक का नारा हर जगह संदेश देंगे। प्रकृति की ओर के इस कार्यक्रम में दलजीत बग्गा ,जया भगवानानी, मोहन वर्ल्यानी,जयेश पिथालिया, निर्भय धाडीवाल, सुरेश बानी, डॉ विजय जैन गार्डन विशेषज्ञ, राजेश सिंग,डॉ किरण अग्रवाल, आशीष अलूवालिया, सुलेखा मुखर्जी, सिद्धार्थ बॉस ,नरेश वाडेर, साइंटिस्ट के पी वर्मा, सुनीता तीर्थानी, हरदीप कौर, सुषमा सामंत राय विशेष रूप से उपस्थित थे।