www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बिलासपुर : बांगो बांध, माचाडोली एवं हसदेव बैराज दर्री के आसपास स्थापित संपत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जायें

Ad 1

Positive India:बिलासपुर,
अधीक्षण अभियंता हसदेव परियोजना मंडल रामपुर कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी वर्षाकाल 2019 के दौरान आवश्यकता होने पर बांगो बांध माचाडोली एवं हसदेव बराज दर्री से नदी में पानी प्रवाहित किया जायेगा। अतः सर्व साधारण एवं कार्य संबंधितों को सूचित किया गया है कि बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल सम्पत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जायें। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों आदि को भी सूचित किया गया है कि वह अपनी परिसम्पत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लें। आकस्मात बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिये जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा। बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोड़ीउपरोड़ा, चर्रा, पाराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डग्गुपारा, करमीपारा, जूनापारा, लोरीडांड, टुंगमुड़ा, तिलाईडाड़, नवागांव, झोरा, कौरीघाट, पोड़ीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोटलोटा, नर्मदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहडि़या, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि शामिल है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.