तेलीबांधा परिसर में 20-20 फीट के पीपल और बरगद के पेड़ों को काटा
एक सिरफिरे ने पीपल और बरगद के उन पेड़ों को काट दिया जो हमें सबसे अधिक आक्सीजन देते है।
Positive India: Raipur: तेलीबांधा परिसर मेरीन ड्राइव मे आज रायपुर के किसी शरारती तत्व ने 20-20 फीट के पीपल और बरगद के पेड़ को काटकर खत्म कर दिया ।
अभी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष रूप से पौधे रोपित किए गए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके, परन्तु एक सिरफिरे ने पीपल और बरगद के उन पेड़ों को काट दिया जो हमें सबसे अधिक आक्सीजन देते है।
पेड़ काटने के इस घिनौने कृत्य पर रायपुर प्रशासन तथा रायपुर नगर निगम को संज्ञान लेते हुए तेलीबांधा परिसर के सीसी टीवी को खंगालना चाहिए और उस
शरारती तत्व को ढूँढ कर उस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
विदित हो कि रायपुर प्रशासन, वन विभाग, नगर निगम तथा ग्रीन आर्मी ने वृक्षारोपण की मुहिम चलाई हुई है ताकि रायपुर को दूषित होने से बचाया जा सके ।