छत्तीसगढ सरकार द्वारा स्वयं पर कुठाराघात पर कनक तिवारी का जवाब
जितने लेख मैंने कांग्रेस पर लिखे हैं मुझे कोई दूसरा समानांतर मध्य हिंदुस्तान में नहीं मिलता है।
Positive India:Kanak Tiwari:
1940 में जन्म होने के कारण मेरा सौभाग्य है कि छात्र जीवन में मैंने तालकटोरा मैदान के यूथ फेस्टिवल में नेहरू जी का इंटरव्यू लिया। लाल बहादुर शास्त्रीजी ने रायपुर के कांग्रेस सम्मेलन के अवसर पर मुझे खादी पहनने का शऊर सिखाया था । इंदिरा जी से कई बार मिला। इंदिरा जी का जब सबसे बुरा जन्मदिन था 19 नवंबर 1977,आपातकाल के बाद तब पूरे देश में संभवत हिंदी अखबारों में मेरा अकेला लेख था छत्तीसगढ के रायपुर के देशबंधु में, जिसमें मैंने यह लिखने का साहस किया था कि कोई ताकत इंदिरा जी को सत्ता से बहुत दूर नहीं रख सकती। राजीव गांधी ने तो मुझे अपने हस्ताक्षर से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाया। जितने लेख मैंने कांग्रेस पर लिखे हैं मुझे कोई दूसरा समानांतर मध्य हिंदुस्तान में नहीं मिलता है। चुनाव अभियान मैंने नेताओं का किया है पूरे मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ मिलाकर। उसका मैं कोई घमंड नहीं करता ।मैंने पार्टी के प्रति अपना कर्तव्य पूरा किया । पार्टी के पक्ष में लिखता रहूंगा और पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी के साथ जुड़कर कांग्रेस के सिद्धांतों का प्रचार करता रहूंगा। इससे ज्यादा मुझे और कोई महत्वाकांक्षा नहीं रहेगी। पार्टी ने मुझे पहले भी कई पद दिए हैं लेकिन वहां सम्मान के साथ रहा हूं ।भूपेश बघेल के भी चुनाव क्षेत्र के गांव गांव में जाकर कांग्रेस का प्रचार किया है यह बात मै रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं।