मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आवापल्ली भोपालपटनम्, भोड़, बड़े कनेरा जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा
बघेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति का दिया परिचय माओवाद की समस्या के पीड़ितों से चर्चा कर हल निकालने की बड़ी पहल
Positive India:रायपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे में आज अतिसंवेदनशील इलाकों में जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुये माओवादी समस्या के समाधान के लिये इस समस्या की पीड़ितों और प्रभावितों से मिलने की बात कही थी। आज बेहद संवेदनशील इलाके आवापल्ली भोपालपटनम्, भोड़, बड़े कनेरा जैसे क्षेत्रों में जाकर भूपेश बघेल माओवाद की समस्या से वास्तव में प्रभावित लोगों से मिलने के लिये बड़ी पहल की है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर बस्तरवासियों से मिलने का फैसला लेने और इसे क्रियान्वित कर दिखाने में भूपेश बघेल जी के साहस, भूपेश बघेल जी की निर्णय क्षमता और भूपेश बघेल जी द्वारा माओवाद की समस्या के पीड़ितों से चर्चा कर हल निकालने की बड़ी पहल का पूरे प्रदेश में स्वागत हो रहा है।प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौपाल लगाकर जनसमस्या सुनी। बीते 15 वर्षो में माओवाद क्षेत्र विकास के लिये तरसता रहा है। पूर्व की रमन सरकार में इच्छाशक्ति की कमी थी। प्रशासनिक अराजकता के कारण जनता की आवाज दब जाती थी। माओवाद क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने से जनता के बीच पनपे माओवाद का भय खत्म हुआ। सरकार के प्रति जनता में विश्वास जगा है। जनता में सरकार के प्रति जागी विश्वास से ही माओवाद का अंत होगा। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास का सूर्य का उदय हुआ है।