www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सूरजपुर, सरगुजा कमिशनर टोप्पो ने किया केशवनगर स्थित आदर्श गोठान का अवलोकन

कमिश्नर ने ग्राम संगठनों द्वारा किये जा रहे कार्यो हेतु कलेक्टर की सराहना की

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: सूरजपुर,आज श्री ए. के टोप्पो कमिश्नर सरगुजा संभाग के द्वारा सूरजपुर के ग्राम केशवनगर में नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी अंतर्गत संचालित कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान प्रेमनगर विधानसभा विधायक श्री खेलसाय सिंह, सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन उपस्थित थे। कमिशनर श्री टोप्पो ने बताया कि सूरजपुर में किये जाने वाले कार्य अत्यंत ही सराहनीय है, कलेक्टर सोनी के द्वारा ग्रामीणों के उत्थान में की गई पहल निश्चित ही सूरजपुर जिले को राज्य की पहचान दिलाएगी। कलेक्टर श्री सोनी ने दौरे पर आये कमिशनर को जिले में 11 आदर्श ग्रामों में किये जा रहे नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी के कार्यो को बताया तथा ग्राम केशवनगर स्थित गौठान का निरीक्षण करते हुए निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, कोटना, पानी टंकी, मचान, बारी विकास के तहत् किये गये कार्य फलदार वृक्ष व सब्जियों जिनमें मुख्य रुप से आम, लीची, पपीता, सीताफल व जामुन के पौधे लगाये गये है, का निरीक्षण कराया। गोठान में 257 पशु लाये गये है जिनमें राष्ट्रीय पशुधन विकास के तहत् 252 पशुओं का बीमा कराया गया है, जिसमें 143 पशुओं का जनसहयोग से बीमा कराया गया है लगभग 500 आदिवासी परिवार के पशुओं की बीमा कराये जाने की जिला प्रशासन की योजना है।आज केशवनगर स्थित गोठान में पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था तथा पशुपालन विभाग के द्वारा 182 पशुओं का उपचार कर 32 पशु मालिकों को दवाई दिया गया। इसके साथ ही संतुलित पशु आहार का 2 क्विंटल का प्रदर्शन किया गया जिसमें ग्रामीणों को संतुलित पशु आहार कैसे बनाया जाये व इसमें क्या-क्या घटक कितनी मात्रा में मिलाई जाये यह सिखाया गया। विभाग द्वारा बताया गया कि जो पशुपालक पशुओं को पैरा, भूसा खिलाते है व संतुलित नहीं होता जिस कारण उनके प्रजनन क्षमता व गर्भधारण करने की अवधि बढ़ जाती है। संतुलित पशु आहार खिलाने से पशु आयंेगे एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के साथ कार्य क्षमता, गर्भधारण एवं प्रजनन क्षमता में वृद्धि होगी। गोठान में नेपियर घास भी लगाया गया हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.