भारत माता चौक से रायपुर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
व्यवसायियों को विस्थापित करने जोन ने बुलाई 28 मई को बैठक।
Positive India: रायपुर। नगर निगम द्वारा आज सड़क किनारे ठेले, खोमचे व अन्य व्यापार से अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका से भारत माता चौक के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया। इन लघु व्यवसायियों को सड़क पर व्यवसाय न करने की समझाइश देते हुए निगम ने इन्हें पास ही रिक्त भूखंड पर व्यवसाय हेतु स्थान भी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए इन व्यवसायियों के साथ 28 मई को निगम के जोन अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
जोन क्रमांक 1 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने इस संबंध में बताया कि इस अति व्यस्ततम मार्ग पर ठेले, खोमचे लगाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। राहगीरों व क्षेत्रवासियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम को कार्यवाही के लिए कहा था। आज जोन क्रमांक 1 व जोन क्रमांक 8 की संयुक्त टीम ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इन व्यवसायियों को सड़क के ऊपर व्यापार न करने की समझाइश दी। निगम ने लगभग 20 व्यवसायियो को भी सूचीबद्ध किया है जो वर्तमान में भारत माता चौक के आसपास मुख्य मार्ग पर व्यवसाय कर रहे हैं। इन व्यवसायियों को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए समीप ही रिक्त स्थान को चयनित किया गया है। इन व्यवसायियों के साथ जोन अधिकारियों की बैठक 28 मई को बुलाई गई है। व्यवसायियों से चर्चा के बाद संयुक्त टीम ने सड़क किनारे से बेजा कब्जा भी हटा दिया है ।