www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मंत्रालयीन कर्मचारियो ने आतंकवाद और हिंसा के विरोध की ली शपथ

राज्य शासन ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

Ad 1

Positive India:रायपुर:
आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारत की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यांे को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली गयी। अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आतंकवाद के विरोध की शपथ दिलायी।
राज्य शासन ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों, हिंसा एवं आतंक से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को अवगत कराने, विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.