www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मदर्स डे पर माँ को किया बेघर।

Ad 1

Positive India: Nitin Rajput:माँ की ममता दुनियां की सबसे बड़ी ताक़त है पर आज इसका ही उपयोग करके माँ को ही बेसहारा कर दिया जाता है ,मैं इस संवेदनशील मार्मिक घटना से अवगत हुआ कल दिनांक 9/5/19 को पांच बच्चों की माँ अहिल्या जांगड़े जिसमे 4 बेटियां 1 बेटा है , चार दिन पहले घर से इसलिए निकाल दी गई क्योंकि उसकी उपयोगिता की चरम सीमा अब समाप्त हो गई है। जिन बच्चो को इन्होंने जन्म दिया, पालन पोषण किया आज उन्ही बच्चो ने माँ की देखरेख के समय उंन्हे कष्ट दायक व भारित समझ कर घर से निकाल कर फुटपाथ पर रहने के लिए फेक दिया!
यह वृद्ध महिला एक पैर से अपाहिज़ भी है व बिना लकड़ी या वॉकर के सहारे चल नही सकती, ऐसे में वह रोड पर कैसे रह पायेगी? हमे जब इस घटना की जानकारी मिली तो हमने इन्हें मेकाहारा प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए; अनेक वृद्धाश्रमों में बात करने पर भी इनकी विकलांगता के कारण इन्हें किसी ने नही रखा, अंत मे हमने सखी वन स्टॉप सेंटर से सहायता ली एवं वहां शरण दिलाई , घर वालो के खिलाफ FIR दर्ज किया। अब शासन प्रशासन की जवाबदारी है कि वे इनके लिए क्या कर सकते है , दोस्तो, ये हमारा भी भविष्य हो सकता है अतः ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
कल इस पूरी प्रक्रिया में हमारे *TEAM #KFHB* के उर्वशी वैष्णव, मौसमी सिंह, स्मारिका राजपूत व रितेश जालान उपस्थित रहे।

Gatiman Ad Inside News Ad

*कुछ फ़र्ज़ हमारा भी*

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.