पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बारे में असत्य समाचार का खंडन
Positive India:Raipur: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का यह समाचार की नैक ने उसे नॉन परफॉर्मिंग यूनिवर्सिटी की श्रेणी में रखा है, विश्वविद्यालय ने इस खबर को भ्रामक तथा असत्य करार देते हुए इसका खंडन किया है।
स्थानीय समाचार पत्र तथा सूत्रों से मिले समाचार के बेस पर यह न्यूज़ तैयार की गई थी। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने नेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया है, जिसमे नेट द्वारा ए ग्रेड की मान्यता 2021तक दी गई है एनआईआरएफ रैंकिंग में भी पंडित रविशंकर शुक्ल छत्तीसगढ़ की एक मात्र यूनिवर्सिटी है।
समाचार के प्रकाशन पर खेद व्यक्त करते हुए उस समाचार को न्यूज़ पोर्टल से हटा लिया गया है।