सावधान रहें मालिक…ओवर कॉन्फिडेंस बड़ी खराब चीज़ है.. कुछ भी हो सकता है
Positive India:Dr.Sanjay Shrivastva:
आज एक बात याद आ रही है…
एक बार हमारा क्रिकेट मैच हो रहा था…सामने वाली टीम में जो ओपनर बैट्समैन था वो जब बैटिंग कर रहा था..जैसे ही बॉलर दौड़ते हुए पास पहुंचता वो बैट्समैन बड़ा मूर्खों जैसे मुंह बना लेता..बॉलर निश्चिंत हो जाता और बॉल फेंकने पर वो चौका मार देता..सिर्फ मूर्ख जैसे मुंह बना बना कर उस बैट्समैन ने 20 ओवर में 90 रन बनाए…पूरी टीम ने 140 रन बनाए…
फिर हमारी बैटिंग की बारी आई…वो ही बन्दा बॉलिंग में भी वैसे ही डरा हुआ मूर्खों जैसे मुंह बना कर बॉल फेंकता…और बैट्समैन निश्चिंत हो जाता..पर उसकी बॉल बड़ी खतरनाक होती और हम आउट हो जाते..
उस#मूर्ख ने 6 विकेट लिए..हमारी टीम 60 रन पर आउट हो गयी…हार गए हम
इससे ये शिक्षा मिली कि मूर्ख दिखने वाले चेहरे से हमेशा सावधान रहना चाहिए…
सावधान रहें मालिक…कुछ भी हो सकता है..ओवर कॉन्फिडेंस बड़ी खराब चीज़ है..सामने वाले को मूर्ख समझ कर उसका मजाक उड़ाने से आप मे स्वयं के लिए ओवर कॉन्फिडेंस आ जाता है और आप पटकी खा सकते हैं..