दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने उद्योगों द्वारा भूजल के मनमाने उपयोग पर रोकथाम के निर्देश दिये
उद्योगों द्वारा भूजल के इस्तेमाल की जांच जारी.
Positive India:दुर्ग: कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश अनुसार जिले के उद्योगों द्वारा भूजल के मनमाने उपयोग पर रोकथाम के लिए जिला स्तरीय भूजल स्तरीय समन्वय समिति द्वारा उद्योगों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। आज समिति ने तीन उद्योगों अपर्णा कार्बन लिमिटेड, जेवरा सिरसा, टंकेश्वरी मेटल पावडर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम अहेरी तथा जेके लक्ष्मी सीमेंट जामुल की जांच की गई। जांच में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की अनुमति, जल संसाधन विभाग से अनुबंध, वाटर मीटर लगाये जाने तथा वाटर रिसाइकल जैसे विभिन्न बिन्दुओं की जांच की गई। दस्तावेजों के पूरे अवलोकन एवं इसकी समीक्षा के पश्चात जांच रिपोर्ट कलेक्टर अंकित आनंद को दी जाएगी।
जल संसाधन विभाग तांदुला संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिला स्तरीय भूजल स्तरीय समन्वय समिति में एसडीएम धमधा, पर्यावरण प्रदूषण मंडल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आज तीनों उद्योगों का संयुक्त निरीक्षण किया। विभिन्न तकनीकी पहलुओं की पूरी जांच की। पूर्व में भी ऐसी जांच समिति ने की थी और जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई थी जिसके पश्चात कलेक्टर ने बोर को सील करने एवं प्रावधान के मुताबिक अन्य कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। समिति आगे भी उद्योगों का निरीक्षण करती रहेगी और इस संबंध में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।