पुलिस की निष्क्रियता की वजह से दुष्कर्म की शिकार हो गई अपहृत आदिवासी नाबालिग
मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि
Positive India: अंबागढ चौकी- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मुरूमगांव से बरामद हुई अपहरण की शिकार आदिवासी नाबालिग बालिका के मामले में गुनाह की एक और फेरिस्त इस मामले मे जुड़ गई है अंबागढ़ चौकी थाने की घोर लापरवाही और उदासीनता के कारण अपहृत बालिका को कई रातें दुष्कर्म के बीच बितानी पड़ी अंततः इसकी पुष्टि होने के बाद पूरे मामले में चौकी पुलिस ने फिर पूरी बेशर्मी के साथ अपनी गलती सुधारते हुए नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 2 माह पूर्व 7 अप्रैल 2019 को अंबागढ़ चौकी थाने में एक आदिवासी नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला पिता की ओर से दर्ज एफआईआर मे पंजीबद्ध किया गया । मामले की जांच और कार्रवाई का जिम्मा थाने में पदस्थ एसआई श्याम ठावरे को सौंपा गया । रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ साथ नाबालिक के पिता ने पुलिस को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मुरुमगांव में लड़की को आरोपी द्वारा रखे होने की जानकारी देते हुए नाबालिग बेटी के बरामदगी और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए गिडगिडाता रहा ।इस बीच अपनी बेटी के लिए विगत दो माह से पिडित आदिवासी गरीब परिवार थाने की चौखट रगडते रहा । पर विवेचक और अंबागढ़ चौकी थाना के जवाबदेह अफसर पीड़ित परिवार को टालते रहे इस मामले की विस्तृत खबर हरिभूमि में उजागर होने के बाद कुंभकरणी नींद से जागी पुलिस ने तत्काल लड़की को बरामद करते हुए अपहरण के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया। इधर आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस ने पीड़ित नाबालिक का मेडिकल जांच कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है इसके बाद अ.चौकी पुलिस ने विवेचना को आगे बढाते हुए अनाचार का मामला दर्ज किया है।
-एनिश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-