www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छिंदवाड़ा:कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में कला पथक

दल द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया,छिन्दवाड़ा,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सतत् रूप से जारी है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जगह-जगह अनेक कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में कला पथक दल द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। कला पथक दल के कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा बताया गया कि शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले पातालकोट क्षेत्र के ग्राम गैलडुब्बा के मतदान केंद्र क्रमांक-एक, ग्राम हथौड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक-240 और ग्राम सोनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-188 में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्रों के ग्राम भमोडी, इकलहरा, पालाचौरई, पनारा और रामपुर एवं नगरीय क्षेत्र डोंगर परासिया, चांदामेटा बुटरिया और जुन्नारदेव में प्रचार रथ के द्वारा लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसी प्रकार रविवार को विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के ग्राम तेंदनीमाल, बेरबन, गंगोरी, हतौड़ा, हिर्री, सकरवाड़ा, झगडाबोह, पुरतला, लहगडुआ, खमरा, घोघरी, पथरकटी, सोनपुर, आमाकोल, कहुआ, साजवा, मोहलीमाता माल, खिरेटी रैयर और पोटली माल में प्रचार रथ के द्वारा लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.