www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर :‘लोकसभा निर्वाचन-2019‘ : स्ट्रांग रूम में सुरक्षा और सुविधा के हिसाब से बेरिकेटिंग करने के निर्देश :

उचित स्थान पर लगाएं सीसीटीवी कैमरा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सरगुजा और बलरामपुर जिले में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Ad 1

Positive India:रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साहू ने इस दौरान इन जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा और सुविधा के हिसाब से स्ट्रांग रूम परिसर में बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज अम्बिकापुर और नवीन लाईवलीहुड काॅलेज भेलवाडीह बलरामपुर में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम बनाए गए है।साहू ने इस दौरान स्ट्रांग रूम के समीप स्थापित मतदान सामग्री वितरण कक्ष, संग्रहण कक्ष एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए एक ही सुविधाजनक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डिंग यूनिट एवं अन्य उपकरणों को पृथक कक्ष में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी हेतु मुख्य प्रवेश द्वार के पास एलईडी डिस्पले लगाया जाए। मतगणना के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान तक आने-जाने के मार्ग तथा बैठक कक्ष और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के लिए बनाए गए बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया।
इस मौके पर सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय यादव, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर बिश्नोई, सरगुजा जिले के कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी, बलरामपुर जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, जिला पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.