www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को अम्बेडकर जयंती एवम् बैसाखी के त्यौहार पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर

Gatiman Ad Inside News Ad

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं वैशाखी पर्व की अनेक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने अपने संदेश में कहा कि बैसाखी का त्यौहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक है। यह त्यौहार हमारे देश की समृद्ध कृषक परम्परा और संस्कृति का परिचायक है। सिख गुरू गोविंद सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की थी। उनका जीवन हमें त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने कामना की है कि हर्ष उल्लास का पर्व बैसाखी सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाए।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.