मतदाताओं को जागरूक करने 17 अप्रैल को महिलाएं निकालेंगी कार रैली
हर महिला कार चालक सम्मानित होंगी स्वीप कार्यक्रम में
Positive India: रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसव राजू एस. के मार्गदर्शन में जिले भर में आयोजित हो रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में अब विशाल महिला कार रैली के जरिए मतदान का संदेश दिया जाएगा। इस रैली का आयोजन 17 अप्रैल को होगा। बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर से शुरू होने वाली यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साइंस कॉलेज मैदान में समाप्त होगी। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस रैली के संबंध में बताया है कि रायपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने कई नवाचार किए गए हैं, इसी कड़ी में महिला बाल विकास विभाग के साथ सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी व आम महिला कार चालकों को साथ लेकर विशाल कार रैली का आयोजन 17 अप्रैल को सायं 4:00 बजे से होगा। यह रैली भगत सिंह चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फूल चौक, आजाद चौक, आश्रम, आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए साइंस कॉलेज मैदान पर समाप्त होगी। इस रैली में शामिल सभी महिला चालकों को स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मतदाता जागरूकता का संदेश देने कार में की गई विशेष सजावट के लिए आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। स्वीप बेस्ट कार अवार्ड के लिए चयनित कार महिला चालकों को 19 अप्रैल को आयोजित स्वीप संध्या कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है, जो भी महिला कार चालक इस रैली में शामिल होना चाहते हैं वह जिला पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, जिला जनसंपर्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 9754681155 पर भी संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक।