भागवत गीता में मतदाता जागरूकता का संदेश।
डांग वाले हनुमान जी पर चल रही भागवत में मतदाता जागरूकता का संदेश
पॉजिटिव इंडिया:
डांग वाले हनुमान जी पर चल रही भागवत में मतदाता जागरूकता का दिया संदेश । कथा रसपान करने वाले भक्तों और मतदाताओं ने लिया वोट डालने का संकल्प, लोकसभा का मतदान 12 मई को
श्योपुर |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत स्वीप प्लान, मतदाता जागरूकता अभियान श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा के क्षेत्र में निरंतर जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के झिरनिया-चकमजिदपुर के वनांचल क्षेत्र में चल रही साप्ताहिक श्रीमद भागवत् सप्ताह ज्ञानयज्ञ के दौरान कथा रसपान करने वाले भक्तों और मतदाताओं को 12 मई 2019 को वोट डालने का संकल्प आज दिलाया।
संगीतमय श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ एवं श्री दुर्गा जी प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिदिन 13 अप्रैल तक श्री डांग वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक श्रीश्री 108 प्रवेश गिरि जी महाराज के सानिध्य में निरंतर भक्त और मतदाता कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस कथा के दौरान प्रतिदन आचार्य श्री हरिओम जी महाराज ज्योतिष सम्राट श्री धाम वृंदावन द्वारा श्रद्धालुओं का आज 6वे दिन श्रीमद् भागवत की कथा सुनाई गई। इस कथा के मंच पर बैनर, पोस्टर लगाकर श्रद्धालूओं एवं मतदाताओं को वोट डालने के लिए आचार्य श्री हरिओम जी महाराज ने जन-जन को 12 मई 2019 को वोट डालने का संदेश दिया।