देश के ९१ प्रमुख जलाशयों के जल संग्रहण स्तर में एक प्रतिशत की गिरावट
९१ प्रमुख जलाशयों के जल संग्रहण स्तर
पॉजिटिव इंडिया:दिल्ली.
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अनुसार देश के ९१ प्रमुख जलाशयों में उपलब्ध जल संग्रहण 04 अप्रैल, २०१९ को समाप्त सप्ताह ४८.३१९ बीसीएम था, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 30 प्रतिशत है । 28 मार्च, २०१९ को समाप्त सप्ताह में यह प्रतिशत 31 प्रतिशत था । 04 अप्रैल, २०१९ को समाप्त सप्ताह में जल संग्रहण का स्तर पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का ११२ प्रतिशत और पिछले दस वर्षों के औसत संग्रहण का १०२ प्रतिशत था ।
इन ९१ जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता १६१.९९३ बीसीएम है, जो २५७.८१२ बीसीएम की कुल भंडारण क्षमता का लगभग ६३ प्रतिशत है, जो देश में सृजित होने का अनुमान है । इन ९१ में से ३७ जलाशयों में ६० मेगावाट से अधिक की संस्थापित क्षमता के साथ जलविद्युत उत्पादन का लाभ होता है ।