वाक फॉर डेमोक्रेसी – लोकतंत्र की मजबूती के लिए एवं मतदाता जागरूकता के लिए
लोकतंत्र की मजबूती के लिए एवं मतदाता जागरूकता
पॉजिटिव इंडिया:भोपाल,
लोकतंत्र की मजबूती के लिए एवं मतदाता जागरूकता के लिए आज भोपाल बोट क्लब पर वाक फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जुम्बा, पुलिस बैंड,साइकिल के करतब दिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिले के समस्त स्वीप आइकॉन सहित देश मे आईएएस टॉप करने वाली मध्यप्रदेश और भोपाल की गौरव ओर जिले की स्वीप आइकॉनसृष्टि देशमुख, बीनू गर्ग राज सैनी आर्टिस्ट, पार्श्व गायिका आकृति मेहरा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित भी किया।इस अवसर पर तीन नए स्वीप आइकॉन बनाये गए जिनमें आकृति मेहरा सिंगर सृष्टि देशमुख आईएएस टॉपर, राज सैनी वरिष्ठ आर्टिस्ट शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल एवं आयुक्त नगर निगम भोपाल थे ।
कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता,अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार, अपर आयुक्त कमल सोलंकी, एसडीएम सर्व श्री राजेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, वंदना जैन, मनोज उपाध्याय, राजकुमार खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद दुबे आदि सहित कई युवा साथी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले की स्वीप टीम के सहायक नोडल श्री रितेश शर्मा, एपीओ संदीप श्रीवास्तव, शाज़िया असलम, डॉ पवन , सहित शहर की अनेक संस्थाओं में भाग लिया।