रेलवे ने दी अपने जमीन पर प्री फैब शौचालय स्थापना की अनुमति
नगर निगम तेजी से जुटा निर्माण जल्द पूरा करने
Positive India:रायपुर। नगर पालिक निगम के कमिश्नर शिव अनंत तायल की पहल पर रेल्वे प्रशासन ने अपनी जमीन पर प्री फैब शौचालय स्थापना की अनुमति प्रदान कर दी है। इस आशय का एक अनुबंध नगर निगम जोन क्र. 1 के कमिश्नर व दक्षिण पूर्व रेल्वे के मंडल इंजीनियर के मध्य हुआ है। नगर निगम ने अनुमति प्राप्त होते ही डब्ल्यू. आर. एस. क्षेत्र में 8 इकोफ्रेन्डली प्री-फेब टाॅयलेट व मोबाइल टाॅयलेट स्थापित करने की कार्यवाही गत फरवरी मासांत से ही प्रारंभ कर दी है।
नगर निगम जोन क्र. 1 के कमिश्नर दिनेश कोसरिया के अनुसार नगर निगम द्वारा रेल्वे क्षेत्र में प्री फेब टाॅयलेट की स्थापना की पूरी तैयारी गत वर्ष से प्रारंभ की गई थी, किन्तु रेल्वे प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण आगे की प्रक्रिया कुछ दिनों से लंबित थी। गत 26 फरवरी को जोन क्र.-1 के कार्यपालन अभियंता व रेलवे के मंडल इंजीनियर के बीच हुए अनुबंध के बाद इको फ्रेंडली टाॅयलेट स्थापना की आगे की अब कार्यवाही पूरी की जा रही है। इसके तहत डब्ल्यू.आर.एस. काॅलोनी के वाल्मीकी नगर के 02 और घास पारा, इंदिरा नगर, प्रेम नगर, स्कूल पारा, श्री राम नगर, रेल्वे क्वार्टर क्षेत्र में सभी जगह एक एक इकोफ्रेंडली प्री फेब टाॅयलेट जल्द ही स्थापित होगी। ज्ञात हो की इस कार्य हेतु कार्यादेश गत वर्ष ही संबंधित एजेंसी को प्रदान कर दिया गया था। राज्य स्तरीय समिति ने भी इस हेतु गंभीर प्रयास किया एवं इसके लिए रेल्वे के साथ बैठक भी आयोजित की गई थी ।