www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Raipur Smart City & RMC Gives SVEEP Message In “Matargashti”

Ad 1

Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India: रायपुर। स्मार्ट सिटी रायपुर में हर रविवार को होने वाले फिटनेस व हेल्थ अवेयरनेस का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन “मटरगश्ती” आज पूरी तरह लोकतंत्र के महा पर्व “लोकसभा निर्वाचन-2019” के रंग में सराबोर रहा । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी व रायपुर नगर पालिक निगम के इस आयोजन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ बसव राजू एस. व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह शामिल हुए, जहां फिटनेस के लिए कटोरा तालाब उद्यान पहुंचे सैकड़ों नागरिकों को “मोर रायपुर- वोट रायपुर” अभियान से जोेड़ते हुए आगामी 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्टीय हाॅकी खिलाड़ी नीता डूमरे व कराते की नेशनल ट्रेनर हर्षा साहू को स्वीप एंबेसडर के रूप में स्वीप टीम में शामिल किया गया। इनके अलावा तृतीय लिंग समुदाय को अभिप्रेरित करने विद्या राजपूत, व्हील चेयर क्रिकेट टीम के कप्तान सुनील राव और आर.जे नरेन्द्र सिंह भी शीघ्र ही स्वीप एंबेसडर के रूप में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
फिटनेस एक्सरसाइज़ के “मटरगश्ती” कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो लोगों को आज कलेक्टर डाॅ. बसव राजू एस ने मतदान शपथ दिलाई और 23 अप्रैल को मतदान के लिए “संकल्प मतदान” हस्ताक्षर अभियान की जिले में शुरूआत की। कलेक्टर बसव राजू ने नागरिकों की उत्साह जनक सहभागिता को देखते हुए मतदान जागरूकता आयोजन हर प्रमुख उद्यान में क्रमवार आयोजित करने के निर्देश रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी को दिए हैं। इस मौके पर स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ गौरव सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति सभी के उत्साह की सराहना करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य पर सभी को मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन की वेब साइट केे पेज “मोर रायपुर- वोट रायपुर” से जुड़ कर “ई-वोटर्स मिलेनियम चैन” में शामिल होने की अपील सभी से की हैं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल तक रोज़ रोचक, रंगारंग, मनोरंजक सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के आयोजन के जरिए हर मतदाता को जोड़ने रूप रेखा बनाई गई है। कार्यक्रम में आज सहायक नोडल अधिकारी- राज्य निर्वाचन प्रशांत पांडेय, नगर निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक वैशाली मरडवार, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश शर्मा व राजेश राठौर, लोक शिक्षा कार्यक्रम के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, स्मार्ट सिटी के ए.जी.एम.(फायनेंस) अमित शर्मा, स्वीप एंबेसडर आर.जे. अनिमेश, गुरूकुल एन.एस.एस. की प्रोग्राम आॅफिसर रात्रि लाहरी, कुछ फर्ज हमारा भी के नितिन राजपूत, जे.सी.आई. की नेहा शाल्मन, रोटरी के कुण्डलेश्वर पाणिग्रही, सी.ए.एम.एम. उपाध्याय सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे। मटरगश्ती का सफल आयोजन स्मार्ट सिटी के इंजीनियर संदीप शर्मा, कृति शर्मा, अर्जिता दीवान, शैलेन्द्र शर्मा के साथ पी.आर. टीम ने किया।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.