www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Puppies Adoption Facilities For Raipurians On 27th Jan

Ad 1
Puppies Waiting For Adoption
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:रायपुर। शहर के गली मोहल्लों में घूम रहे देशी किस्म के पप्पी के संरक्षण व गोद लेने के इच्छुक लोगों के लिए “पीपल फाॅर एनीमल“ नामक संस्था 27 जनवरी को स्थानीय मैग्नेटो माॅल में शाम 4 बजे से “पप्पी एडाॅप्शन कैंप” आयोजित कर रहा है। इस कैंप के जरिए घर पर पालने के शौकीन लोग मनपसंद पप्पी घर ले जा सकेंगे। नगर पालिक निगम सड़कों, मोहल्लों में बिना संरक्षण घूम रहे इन पप्पी को सुरक्षित रखने इस संस्था के प्रयासों को अपनी सहभागिता देगा।

इस संस्था की फाउंडर कस्तूरी बल्लाल ने बताया कि सड़को, गली-मोहल्लों में देशी किस्म के जो पप्पी घूम रहे है, वो अनजाने हादसे का शिकार होते है और उनकी मौत तक हो जाती है।ऐसे में इन विदेशी नस्ल के साथ देशी नस्ल के भी खूबसूरत पप्पी को एडाप्ट करने लोग सामने आ रहे हैं। संस्था के सदस्य केवल इनके गोद दिलाने तक ही सीमित नही है,बल्कि एडाप्शन के बाद गोद दिए पप्पी के रखरखाव,भोजन, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का भी नियमित पर्यवेक्षण करता है।
पीपल फाॅर एनीमल में 80 से भी अधिक कार्यकर्ता है जो अब तक 160 से भी अधिक पप्पियों को गोद दिलाकर उनकी जिंदगी को सुरक्षित किया है। सड़क-मोहल्लों में घूमने वाले पप्पियों के अलावा यह संस्था कई मवेशियों व आवारा पशुओ की जान बचा चुके है। संस्था के सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर श्री रजत बंसल से मिलकर अपनी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी एवं जीव प्रेमियों को साथ लेकर जारी इस सकारात्मक पहल को मिल रहे सहयोग पर चर्चा की। नगर निगम कमिश्नर ने नगर के युवाओं के इस सोच की सराहना की और सहयोग हेतु आश्वस्त किया है।

आवारा पशुओं के संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था पीपल फॉर एनिमल की रायपुर इकाई द्वारा रायपुर में पिछले चार साल से आवारा पशुओं के बचाव तथा उन्हें परिवार दिलाने के दिशा में कैम्प सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यम से कार्य कर रही है, संस्था के अध्यक्ष संकल्प गायधानी ने बताया कि सरकार द्वारा रायपुर चंदखुरी इलाके पर जमीन लीज़ पर दी गई है, जहाँ पर भविष्य में जरूरतमंद पशुवों के देखभाल और अन्य कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किये जायेगें।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.