www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Raipur Declared ODF++ By Central Govt.

Ad 1


Positive India: “रायपुर नगर पालिक निगम” को केंद्र आवासन एवं नगरीय कार्य मंत्रालय द्वारा खुले में शौच मुक्त ++ घोषित किया गया है। आज घोषित अपने परिणाम में नगर पालिक निगम को ओ. डी. एफ. ++ के लिए पूर्ण अंक भी प्रदान किए गए हैं। महापौर प्रमोद दुबे व नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने रायपुर नगर निगम की इस उपलब्धि के लिए सभी नागरिकों व संस्थाओं को बधाई देते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है । रायपुर शहर को खुले में शौच मुक्त शहर के रूप में गत दिवस ही लगातार तीसरी बार पुनः सूचीबद्ध किया गया था। ज्ञात हो कि ओडीएफ ++ के कड़े मापदंडों को पूरा करने रायपुर नगर निगम ने जमीनी स्तर पर मजबूत तैयारी की थी। शहर में 182 सामुदायिक शौचालयों और निजी शौचालयों का निर्माण किया गया एवं इनमें से 46 सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण सुविधा युक्त बनाया गया। इन शौचालयों में हैंड ड्रायर, एयर फ्रेशनर, दिव्यांग व बच्चों के उपयोग के लिए सुविधा युक्त छोटे वाँश बेसिन, सोप डिस्पेंसर,सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन सहित रोशनी, हवा, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इन शौचालयों में न केवल नियमित रूप से केयर टेकर तैनात किए गए बल्कि कोई भी व्यक्ति सरलता से शौचालयों की जानकारी प्राप्त कर सकें इसके लिए गूगल लोकेटर से इन सभी शौचालयों को टैग किया गया है। सभी शौचालयों में जल-मल के निकास की पर्याप्त व्यवस्था भी नगर निगम की टीम ने किया है। नगर निगम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गत 28 एवं 29 दिसंबर 2018 को केंद्रीय टीम भी शहर पहुंची और इन शौचालयों का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग निर्धारित की।
महापौर श्री प्रमोद दुबे ने प्रदेश के सबसे बड़े नगरीय निकाय के तौर पर प्रतिष्ठित रायपुर नगर निगम को ओडीएफ ++ के रूप में चिन्हित किए जाने पर सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि रायपुर को स्वच्छ, सुंदर व सुविधा संपन्न नगर के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने ओडीएफ ++ और लगातार तीसरी बार खुले में शौच मुक्त शहर के रूप में रायपुर को चिन्हित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की पूरी टीम शहर के नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अपने आने वाले दिनों में भी सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में विश्व स्तरीय पहचान दिलाने कड़ी मेहनत करेंगे।।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.